अंबेडकर नगर, जनवरी 14 -- दुलहूपुर, संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र रफीगंज क्षेत्र के ग्राम भियांव में बुधवार को स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची विद्युत विभाग की टीम को ग्रामीणों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। आधा दर्जन घरों में मीटर लगाए जाने के बाद बढ़ते विरोध के चलते टीम को बिना काम पूरा किए वापस लौटना पड़ा। बुधवार को दोपहर बाद पोलारिस स्मार्ट मीटर कंपनी के कर्मचारी तथा रफीगंज उपकेंद्र के कर्मी गांव पहुंचे और स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की। इसी दौरान ग्रामीण भड़क उठे। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनके पुराने मीटर उखाड़कर नए स्मार्ट मीटर लगा दिए गए। इस संबंध में न तो कोई लिखित आदेश दिखाया गया और न ही सरकार अथवा विभाग की मंशा से अवगत कराया गया। ग्रामीणों की मांग थी कि स्मार्ट मीटर लगाने से पूर्व बैठक आयोजित कर इसके फायदे औ...