अलीगढ़, नवम्बर 19 -- स्मार्ट मीटर लगाने गई विद्युत टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला गांव जिरौली डोर में मंगलवार को हुई घटना में जेई सहित कर्मचारी बाल-बाल बचे घटना n विद्युत विभाग की टीम को देख ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर दौड़े n विभागीय टीम खेतों में होते हुए जान बचाकर भागी n घटना से घबराई टीम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी n पुलिस ने मौके पर पहुंच स्थिति को संभाला लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव जरौली डोर में मंगलवार को स्मार्ट मीटर लगाने गई सारसौल बिजलीघर की टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया। नियमित कार्य के तहत मीटर बदलने पहुंची टीम को देखते ही ग्रामीण भड़क उठे और लाठी-डंडे लेकर दौड़ाने लगे। अफरा-तफरी ऐसी मची कि अवर अभियंता (जेई) संतोष शर्मा गिरते-गिरते बचे, जबकि टीजी-2 चेतन और लाइनमैन साजन का चश्मा तक गिर गया। बिजली विभाग की टीम खेतो...