महाराजगंज, नवम्बर 28 -- महराजगंज, निज संवाददाता। शहर के सरोजनी नगर मोहल्ले में स्मार्ट मीटर लगाने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने मनोज वर्मा, उसके पुत्र व सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अवर अभियंता ने बताया कि विभागीय आदेश के तहत मोहल्ला सरोजनी नगर में उपभोक्ताओं के घर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान एक ज्वैलर्स के कनेक्शन पर मीटर लगाए जाने के दौरान उपभोक्ता के पति मनोज वर्मा, उसका पुत्र व सहयोगियों ने टीम को रोक दिया। गाली-गलौज करते हुए अवर अभियंता पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके दाहिने पैर में गंभीर चोट आई, जिससे वे चलने में असमर्थ हो गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि अवर अभियंता की तहर...