मैनपुरी, सितम्बर 20 -- थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम के साथ अभद्रता की गई। टीम में शामिल एक युवक से मारपीट की गई और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद आरोपी गांव से भाग निकला है। थाना क्षेत्र के ग्राम दिहुली निवासी राहुल पुत्र सहतान सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर जानकार दी कि वह 19 सितंबर की शाम सात बजे ग्राम दरियापुर में अपनी टीम के साथ स्मार्ट बिजली मीटर को लगा रहा था। तभी सीबू वहां आया और उसको गालियां देने लगा। उसने रोका तो उसने उसके साथ मारपीट की और तमंचा लेकर जान से मारने की धमकी देने लगा। मारपीट से वह घायल हो गया। पीड़ित ने आरोपी पर मामला दर्ज करने की मांग की है। घटना की तहरीर मि...