अमरोहा, अगस्त 30 -- घर पर स्मार्ट मीटर लगाने गए कर्मचारियों की उपभोक्ता से नोकझोंक हो गई। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में बिजली अफसरों ने शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही है। नगर के मोहल्ला मुरादाबादी गेट में शुक्रवार दोपहर मोहम्मद अली के मकान पर बिजली कर्मी स्मार्ट मीटर लगाने गए थे। इनमें से एक कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सामान्य मीटर की केबिल काटने लगा। इसका विरोध करने पर उपभोक्ता और कर्मचारियों के बीच नोकझोंक हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने पर कर्मचारी चले गए। उपभोक्ता के मुताबिक कर्मचारी जबरन स्मार्ट मीटर लगा रहे थे। बिजली विभाग के अफसरों के सामने स्मार्ट मीटर लगाने की बात कहने का भी कर्मचारियों पर असर नहीं हुआ। वहीं मौजूद लोगों में से किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर द...