मुजफ्फर नगर, जून 12 -- सुजडू के मोहल्ला जहांगीर पट्टी में स्मार्ट मीटर लगाने गई बिजली विभाग की टीम का लोगों ने घेराव कर लिया। गुस्साए लोगों ने स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं कोई भी स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया। इस दौरान एसडीओ और जेई व मीटर लगाने वाली टीम के साथ स्थानीय लोगों की जमकर झडप भी हुई। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने के बाद भी विरोध कम नहीं हुआ। मारपीट की नौबत आता देख विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों को बिना मीटर लगाए वापस लौटना पड़ा। जनपद में पावर कारपोरेशन के द्वारा बडे तेजी के साथ स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। करीब सभी बिजलीघरों पर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। अब शहरी क्षेत्र में उपभोक्ताओं के यहां पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में काफी भ्रांति फैली हुई है...