औरैया, दिसम्बर 22 -- औरैया, संवाददाता।सदर बाजार में सोमवार सुबह स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर उस समय विवाद की स्थिति बन गई, जब बिजली विभाग की टीम बिना केबल बदले ही मीटर बदलने का कार्य करने लगी। सुबह करीब 11 बजे विभागीय टीम के पहुंचते ही व्यापारियों ने आपत्ति जताई और मांग की कि स्मार्ट मीटर के साथ-साथ पुरानी केबल भी बदली जाए। व्यापारियों का कहना था कि कई स्थानों पर केबल जर्जर हालत में है और केवल मीटर बदलने से समस्या का समाधान नहीं होगा। आरोप है कि विरोध करने पर जेई द्वारा कनेक्शन काटने की धमकी दी गई, जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते बिजली विभाग की टीम और व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाया। कुछ ही देर में एसडीओ मीटर, एसडीओ विद्युत ...