पीलीभीत, जनवरी 20 -- पीलीभीत। जेपी रोड पर विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम की व्यापारियों से नोंकझोंक हो गई। व्यापारियों ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने की अनिवार्यता को लेकर प्रश्न किया तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने व्यापारियों से अभद्रता कर दी। इसको लेकर व्यापारियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बाइक में पहुंचे अधिशासी अभियंता ने समझाबुझाकर मामला शांत कराया। सोमवार दोपहर शहर के जेपीरोड पर बिजली विभाग की टीम स्मार्ट मीटर लगाने के लिए पहुंच गई। टीम ने जब व्यापारियों की दुकानों पर मीटर लगाने शुरू किए तो व्यापारियों ने विरोध किया। व्यापारियों का कहना था कि यदि स्मार्ट मीटर लगाना अनिवार्य है तो कोई शासनादेश दिखाया जाए। इस पर कर्मचारियों ने एक व्यापारी से अभद्रता कर दी। जिससे व्यापारी आक्रोशित हो गए। जानकारी मिलते ही भारतीय उद्योग व्य...