बागपत, जुलाई 14 -- भड़ल गांव में किसान अधिकार आंदोलन के संयोजक नरेंद्र राणा के आवास पर क्षेत्र वासियों की एक बैठक हुई। बैठक में पुष्पेंद्र ठेकेदार ने कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे गांव वाले किसी भी कीमत पर नहीं लगने देंगे। कहा कि शनिवार को भी ऊर्जा निगम द्वारा भड़ल गांव में लगे 100 केवीए के विद्युत ट्रांसफार्मर पर स्मार्ट मीटर लगवा दिए गए थे, जिन्हे ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों को बुलवाकर हटवा दिया गया। बताया कि विद्युत कर्मी यह कहकर स्मार्ट मीटर लगा रहे थे की ट्रांसफार्मर का लोड चैक करना है, जिन्हें ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हटवा दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऊर्जा निगम ने स्मार्ट मीटर लगाने का प्रयास किया, तो विरोध किया जाएगा। वहीं 27 जुलाई को भड़ल में महापंचायत बुलाने का निर्...