गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- मोदीनगर। बेगमाबाद गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने अपने मकानों पर पोस्टर लगा दिए हैं। उनका कहना है कि किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। विद्युत निगम इन दिनों मोदीनगर में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए अभियान चला रहा है। इसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। पिछले दिनों गांव सीकरी खुर्द और सी लाइन कॉलोनियों में स्मार्ट मीटर लगाने गए विद्युतकर्मियों का घेराव कर विरोध किया गया था। अब गांव बेगमाबाद में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने अपने घरों पर पोस्टर लगा दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब पहले से घर में मीटर लगे हैं तो फिर स्मार्ट मीटर लगाने की क्या जरूरत है। बताया जा रहा है कि स्मार्ट मीटर तेज चल रहा है। उनका कहना है कि किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिया जाएगा। वही...