हरिद्वार, जून 2 -- महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को विकास कॉलोनी में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बिना लोगों की सहमति के प्राइवेट कंपनी जबरन स्मार्ट मीटर लगा रही है। कांग्रेसी नेता विकास कॉलोनी से किसी व्यक्ति के उन्हें फोन कर बुलाने पर मौके पर गए थे। लोगों ने बताया कि बिना अनुमति लिए प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रहे थे। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि सरकार स्मार्ट मीटर के जरिए आम जनता से मनमाना बिल वसूलकर लूट खसोट करना चाहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता की जेब पर डाका डालने वाली इस नीति का कार्यकर्ता डटकर विरोध करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...