मथुरा, नवम्बर 7 -- छाता। कस्बे के सरायशाही स्थित छतरियों के नीचे स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम का लोगों ने विरोध किया। लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम को बिना अधिकारियों के संज्ञान में डाले मीटर न लगाने की बात कही। यहां के निवासी भूरा ने बताया कि वह कबाड़ा एकत्रित करने का काम करता है। उसके यहां पर स्मार्ट मीटर एक महीने पहले लग गया था। इसका एक महीने का बिल करीबRs.8500 रुपए आया है। जबकि उसके यहां बिजली की खपत ही नहीं है। वहीं दिगंबर चौधरी ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों के मन में बहुत सारे सवाल हैं। इन्हें ध्यान में रखते हुए अधिकारियों से बात की है। उन्होंने शनिवार सुबह 11 बजे बैठक कर बातचीत का आश्वासन दिया है। वही जेई उदित ने बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए मामला उच्च अधिकारियों की संज्ञान में दे दिया है। जो भी समस्या का हल ह...