बस्ती, फरवरी 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं से पैसे की मांग की जा रही है। ऐसे ही एक मामले में शहर के गड़गोड़िया मोहल्ला निवासी कमरे आलम के यहां मीटर लगाने के नाम पर दो हजार रुपये की मांग की गई। रुपये की मांग करते हुए एक कर्मी का आडियो पीड़ित ने अधिकारियों को सौंपा है। 'हिन्दुस्तान समाचार पत्र इस ऑडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शिकायत के बाद मीटर तो लगा दिया गया, लेकिन अब मीटर को फीड ही नहीं किया जा रहा है। मीटर की फीडिंग नहीं होने से उसका बिल जनरेट नहीं हो रहा है। उपभोक्ता से हर माह एक हजार रुपये जमा करवाए जा रहे हैं। उपभोक्ता का आरोप है कि दो हजार रुपये नहीं देने की सजा उसे दी जा रही है। एसडीओ पंकज कुमार ने बताया कि जल्द ही उपभोक्ता का मीटर फीड कराकर बिल ज...