हल्द्वानी, जुलाई 11 -- हल्द्वानी, संवाददाता। स्मार्ट मीटर लगाने के बाद इस्तेमाल हुई बिजली से ज्यादा बिल मिलने पर उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। तल्ली हल्द्वानी के निवासियों ने कहा कि मीटर बदलने के बाद विभाग से दोगुना बिल भेजा जा रहा है। जिससे लोगों के सामने आर्थिक संकट बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने जल्द ही व्यवस्था ठीक नहीं किए जाने पर मीटर हटाने की चेतावनी दी है। हल्द्वानी में स्मार्ट मीटर लगने के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मीटर बदले जाने के बाद ज्यादा बिल मिलने पर शुक्रवार को तल्ली हल्द्वानी के लोगों ने पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में ग्रामीण डिविजन के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह का घेराव किया। उन्होंने बताया कि मीटर बदलने से पहले जिस उपभोक्ता का पांच सौ रुपये बिजली का खर्च था, उन्हें अब 2500 ...