लातेहार, मई 28 -- चंदवा, प्रतिनिधि। चंदवा पूर्वी पंचायत अंतर्गत पतराटोली ग्राम में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर सामाजिक कार्यकर्ता इरशाद मुन्ना ने उक्त संबंध में सोमवार को ग्रामीणों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सोमवार को टेक्नो इंडिया के कर्मचारियों ने मीटर स्थापित करने के बदले पतराटोली गांव के हरिचंद मुंडा से तीन सौ रुपये, गोविंद गंझु से एक सौ, सरहूला गंझु से दो सौ, रिझु गंझु से एक सौ, सचिन गंझु, सूरज गंझु, सुधीर उरांव, बबन मुंडा व भोला उरांव से 200-200 रुपये की वसूली की। वहीं मुनी देवी व ननकु गंझु से नया बिजली कनेक्शन के नाम पर 4000-4000 रुपये लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में पूछे जाने पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता ने बताया कि पूर्व में ही ग्रामीणों ...