हमीरपुर, नवम्बर 12 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे के चांदथोक में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हंगामा हो गया। उपभोक्ता प्राइवेट कर्मियों द्वारा पुरानी केबल ले जाने का विरोध करने लगे नौबत हाथापाई की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया, उपभोक्ताओं ने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से किए जाने की बात कही है। अवर अभियंता ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है। चांदथोक निवासी कई उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत कर्मी बनकर कुछ लोग उनके यहां स्मार्ट मीटर लगाने आए थे। स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान उन्होंने उनकी पुरानी केबल काट कर ले जाने की कोशिश की। जिस पर उनके द्वारा मना करने पर इन कर्मियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की कर अभद्रता की। उपभोक्ताओं द्वारा आदेश दिखाने की बात सुनते ही उन्होंने कनेक्शन काट दिया। इसी बीच एक उपभोक्ता ने यूपी ...