लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- जबरन स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने पर कर्मचारियों ने कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया। इससे मोहल्लों नई बस्ती, पश्चिमी लखनेड़ा, बजारगंज के सैकड़ों घर के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए और उनका गुस्सा फूट गया। घर की महिलाओं ने टीम को दौड़ा लिया जिसके चलते कर्मचारियों ने शिकायत पुलिस विभाग से की है। अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार के अनुसार, विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर ठेका दिया गया है। जिसके तहत मीटर लगाने पहुंचे कर्मचारियों को उपभोक्ताओं ने बताया पहले से मीटर सही चल रहा और समय पर बिल जमा होने की बात कह कर मीटर लगाने से मना कर दिया। जिससे खुन्नस खाए कर्मचारियों ने उनके घर की बिजली का कनेक्शन काट दिया जिस पर हंगामा हो गया। महिलाओं ने टीम को को खदेड़ दिया है। कस्बा निवासी खुशनुमा, मोहम्मद आसिफ, राशिद ...