मथुरा, दिसम्बर 11 -- विद्युत विभाग द्वारा प्रीपेड मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में गुरुवार को उपभोक्ता लामबंद हो गये। मीटर लगाने आये कर्मचारियों को बैरंग लौटना पड़ा। उपभोक्ताओं ने बिजली घर पहुंचकर भी प्रदर्शन किया। विद्युत विभाग के निर्देश पर निजी कंपनी के कर्मचारी गुरुवार को गौरानगर कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगाने के लिये पहुंचे थे, लेकिन उपभोक्ताओं ने विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चैयरमेन धनेन्द्र अग्रवाल भी पहुंच गये और उपभोक्ताओं के साथ मीटर लगाने का विरोध किया। कर्मचारियों को एक भी घर में मीटर नहीं लगाने दिया। इसके बाद विरोध कर रहे लोग बड़े बगीचा स्थित विद्युत सब स्टेशन पहुंचे। यहां लोगों ने नारेबाजी की। व्यापारी नेता ने कहा कि ...