बेगुसराय, जुलाई 12 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में लोगों ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया। लोगों ने स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिया। बिजली कंपनी द्वारा घर-घर स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य में बाधा उतपन्न होने से कर्मियों को निराश लौटना पड़ा। स्मार्ट मीटर में अधिक खर्च आने की बात कहकर लोगों ने इसे लगवाने से साफ मना कर दिया। मिर्जापुर के ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग अत्यंत गरीब हैं। स्मार्ट मीटर में ज्यादा बिजली बिल का खर्च आने से गरीब परिवार से जुड़े वे लोग इसका खर्च नहीं वहन कर पाएंगे। साथ ही, रिचार्ज खत्म होने पर अंधेरे में रहने के लिए भी विवश हो जाएंगे। स्मार्ट मीटर का समय पर रिचार्ज नहीं करवा पाने से मुसीबत बढ़ जाएगी। इस संदर्भ में विभाग के कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत मिलने से स...