रुडकी, जुलाई 25 -- भगवानपुर और ग्रामीण क्षेत्र मे स्मार्ट मीटर लगाने की गति बेहद धीमी होने पर अधीक्षण अभियंता ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने शुक्रवार को अधीनस्थों के साथ बैठक कर 30 जून तक का लक्ष्य अब तक पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई। 31 जुलाई तक इस काम को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी कि ऐसा नहीं करने पर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की संस्तुति की जाएगी। बैठक के दौरान डिवीजन वार स्मार्ट मीटर लगाने की समीक्षा की तो पाया कि जो स्थिति जून माह में थी वही जुलाई में भी है। उन्होंने फटकार लगाते हुए कंपनी के अधिकारियों से जवाब तलब किया। कहा कि बार-बार झूठ बोलकर मामले को टालने की कोशिश की जा रही है। इस बार बहानेबाजी नहीं चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...