हरिद्वार, अगस्त 10 -- उत्तराखंड किसान मोर्चा जिले में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंताओं के कार्यालय का घेराव करेगा। रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड ने कहा कि देहात क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। इसके खिलाफ लक्सर, भगवानपुर, लंढ़ौरा , शिवलिक नगर आदि स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। किसानों की फसल का भुगतान एक वर्ष बाद होता है, ऐसे में वह हर महीने रिचार्ज कैसे कराएंगे। सिक्योरिटी चार्ज के नाम पर वसूली बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इकबालपुर चीनी मिल से किसान का 150 करोड़ रुपये बकाया है। बकाया राशि का ब्याज सहित भुगतान हो। इसके साथ ही गन्ने का दाम 500 रुपये क्विंटल घोषित किया जाए। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष अक्षय चौधरी, आशीष यादव, धर्मेंद्र सिंह, सुखदेव...