हाथरस, सितम्बर 1 -- स्मार्ट मीटर लगवाने वालों को जल्द मिलेगी प्रीपेड की सुविधा -(A) स्मार्ट मीटर लगवाने वालों को जल्द मिलेगी प्रीपेड की सुविधा हर माह बिल जमा करने वालों को पहले चरण में मिलेगा लाभ जिलेभर में अब तक 54 हजार उपभोक्ताओं के यहां लगे है स्मार्ट मीटर पहले चरण में शहर में दूसरे चरण में ग्रामीण अंचल में लगेंगे मीटर हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। जिले के उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है। उन्हें जितनी बिजली चाहिए। उस हिसाब से वह कूपन खरीदकर रिचार्ज कर सकेंगे। जो उपभोक्ता हर माह स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल जमा करेंगे। उन्हें प्रीपेड की सुविधा विभाग के द्वारा दी जाएगी। पहले चरण में शहर में तो दूसरे चरण में ग्रामीण अंचल में मीटर लगाने का काम किया जाएगा। अब तक जिलेभर में 54 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है। हाथरस जिले में वर्तमान...