मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- स्मार्ट मीटर लगवाने में अब बिजली विभाग के कर्मचारी भी आनाकानी कर रहे है। जिस कारण कर्मचारियों के आवास पर स्मार्ट मीटर नहीं लग पा रहे है। करीब 700 से अधिक कर्मचारियों में से मात्र 117 कर्मचारियों ने अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगवाया है। जबकि एमडी ने सभी अधिकारी और कर्मचारियों को स्मार्ट मीटर लगवाने के निर्देश दिए हुए हैं। जनपद में सभी बिजली उपभोक्ताओं के यहां पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने है। पावर कारपोरेशन ने सर्व प्रथम स्मार्ट मीटर सभी बिजलीघरों पर लगाए है। अब विभागीय कर्मचारी और उपभोक्ताओं के यहां पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट मीटर को लेकर कडा विरोध बना हुआ है। सुजडू, बुढाना, तितावी, चरथावल, जानसठ, पुरकाजी आदि क्षेत्रों में ग्रामीण स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध कर चुके है। उक्त स...