फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। लोहिया अस्पताल की बिजली व्यवस्था जो ओवरलोडहोकर बिगड़ रही है उसे सुधारे जाने के लिए कर्मचारियों के आवासों पर स्मार्टमीटर लगाये जाने का जो फैसला किया गया है उसमें कर्मचारी कनेक्शन के लिए आवेदन नही कर रहे हैं। शनिवार को एसडीओ ने अपनी टीम के साथ अस्पताल में कैंप किया लेकिन कोई कर्मचारी आगे नही आया। नगर के अधिशासी अभियंता बिजली बृजभान सिंह ने बताया कि एक सैकड़ा से अधिक कर्मचारियों के आवास पर लोहिया अस्पताल परिसर में स्मार्ट मीटर लगाये जाने हैं। इससे लोड काफी कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एसडीओ रामप्रवेश के नेतृत्व में वहां कनेक्शन एप्लाई कराने के लिए कैंप लगाया गया लेकिन कैंप में कोई कर्मचारी नही गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम सिटी मजिस्ट्रेट के साथ अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया गया थ...