लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बिजली कर्मचारियों को अब तभी सरकारी आवास आवंटित किए जाएंगे जब वे घरों पर स्मार्ट मीटर लगवाने की सहमति देंगे। अगर कर्मचारी मीटर की सहमति नहीं देते हैं तो उन्हें आवास आवंटित नहीं किए जाएंगे। सोमवार को पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक पूरे प्रदेश में तकरीबन 30 हजार सरकारी आवास हैं। डॉ. गोयल ने सोमवार को एक बार फिर सभी बिजली कर्मचारियों से अपील की है कि जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर लगवाएं। उन्होंने कहा है कि ये मीटर एनर्जी एकाउंटिंग के लिए लगवाए जा रहे हैं। कर्मचारियों को पहले से मिलती आ रही छूट मीटर लगने के बाद भी जारी रहेगी। बीते दिनों कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ने इस मसले पर सभी डिस्कॉम को आदेश भी दिए थे कि वे बिजली कर्मचारियों के सरकारी आवासों...