बदायूं, अक्टूबर 30 -- बदायूं, संवाददाता। जिले के उन उपभोक्ताओं को बिल संबंधित जानकारी घर बैठे ही मिलेगी, जिन्होंने बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगवा रखे हैं। बिजली संबंधित जानकारी के लिए पॉवर कारपोरेशन ने एक ऐप जारी किया है। इस ऐप के जरिये उपभोक्ता अपने बिल संबंधित सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं। पॉवर कारपोरेशन की इस पहल का स्मार्ट मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलने लगा है। प्रभारी अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि विद्युत निगम की ओर से मार्च 2027 तक जिले के सभी लगभग 3,24,196 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक करीब 30 हजार अधिक उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब स्मार्ट मीटर बिजली उपभोक्ता बिजली खपत की हर तरह की जानकारी घर बैठे ही अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के जरिए...