गाज़ियाबाद, दिसम्बर 8 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं ने हर सप्ताह बैलेंस खत्म होने के संदेश आने की शिकायत की है। समस्या का समाधान नहीं होने से स्मार्ट मीटर लगवाने से लोग कतरा रहे हैं। जनपद के तीनों जोन में स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है। पुराने के बदले नया स्मार्ट मीटर लगाने के लिए कोई राशि नहीं ली जा रही। उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के साथ खंभे से घर तक 40 मीटर तक केबिल निशुल्क दिया जा रहा है। इसके बावजूद स्मार्ट मीटर लगाने की योजना धीमी गति से चल रही है। जिन घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं, उनके मोबाइल पर हर सप्ताह बैलेंस खत्म होने के संदेश आ रहे हैं। उपभोक्ताओं से रिचार्ज कराने के लिए कहा जा रहा है। मालीवाड़ा निवासी मनोहर लाल ने बताया तीन माह पहले स्मार्ट मीटर लगा था। इसके बाद से एक बार भी बिल...