दरभंगा, जून 16 -- दरभंगा। डीएम कौशल कुमार ने पेयजल संकट के तुरंत समाधान के लिए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर संचालन समिति और व्हाट्सएप ग्रुप बनाने और पेयजल से संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान 24 घंटे के अंदर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि स्मार्ट मीटर रिचार्ज को लेकर नल-जल योजना बाधित न रहे। लापरवाह और उदासीन अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। समाहरणालय सभागार में सोमवार को डीएम मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर बैठक कर रहे थे। डीएम ने पंचायत स्तर पर संचालन समिति में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंप ऑपरेटर एवं संवेदक को रखने का निर्देश दिया। प्रखंड स्तर पर संचालन समिति में बीडीओ, मुखिया, संवेदक एवं कनीय अभियंता आदि क...