जमशेदपुर, मई 31 -- झारखंड में जेबीवीएनएल की ओर से लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा युवा नेता अंकित आनंद ने सरकार को घेरते हुए कहा कि यह मीटर नहीं, स्मार्ट ठगी है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का जो वादा किया गया था, वह स्मार्ट मीटर लगने के बाद कैसे पूरा होगा? मुख्यमंत्री से उन्होंने सार्वजनिक रूप से श्वेत पत्र जारी कर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। अंकित ने जेबीवीएनएल की व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब जमशेदपुर के महाप्रबंधक अपने कार्यालय में टाटा पावर की बिजली का उपभोग करते हैं तो आम जनता को जेबीवीएनएल की अनियमित बिजली क्यों दी जा रही है? क्या महाप्रबंधक भी जेबीवीएनएल के पावर कट से तंग आ चुके हैं? उन्होंने सुझाव दिया कि राज्यभर में पुराने मीटर और स्मार्ट मीटर का डेमो कैं...