प्रयागराज, जून 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन बिजली चोरों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। प्रयागराज में बिजली विभाग की जांच में सामने आया है कि कई उपभोक्ता दिन में मीटर से बिजली का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन रात में उनके मीटर की खपत अचानक बंद हो जाती है। यानी रात में सेटिंग से बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा है। बिजली विभाग को हेड ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में 540 उपभोक्ताओं की पहचान की गई है जिनके स्मार्ट मीटर दिन में सामान्य रूप से चलते हैं, लेकिन रात के समय अचानक बिजली की खपत शून्य हो जाती है। इससे साफ है कि उपभोक्ता किसी तकनीकी तरीका अपनाकर मीटर को रात में निष्क्रिय कर देते हैं और चोरी से बिजली जलाते हैं। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता राघ...