मधुबनी, दिसम्बर 16 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। स्मार्ट मीटर में बाईपास कर विद्युत चोरी करने के मामले में दो लोगों पर झंझारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सौरभ कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि तीन सदस्य टीम नगर परिषद वार्ड एक और दो में रेड डाली थी। कन्हौली स्थित वार्ड एक के तैयब नदाफ के यहां स्मार्ट मीटर बायपास कर अवैध रूप से विद्युत चोरी की जा रही थी। जिससे 168 किलो वाट की क्षति हुई थी। इस मामले में 4563 का जुर्माना कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दूसरा वाक्या वार्ड 2 का सामने आया। जहां मोहम्मद राजा भी स्मार्ट मीटर में बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी कर रहे थे। यहां भी 363 किलो वाट की क्षति में 6190 रुपए जुर्माना लगाई गई है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया क...