आरा, दिसम्बर 20 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर क तीयर थाना क्षेत्र के अरैला गांव में सहायक विद्युत अभियंता नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम ने स्मार्ट मीटर में बाईपास कर बिजली चोरी करते हुए चार उपभोक्ताओं को मौके पर पकड़ा है। इन चारों उपभोक्ताओं पर कुल 51,016 रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी में भगवान सिंह, विन्दा देवी, सोनामती देवी और गुप्तेश्वर कहार के परिसर में अवैध रूप से टोका फंसाकर बिजली का उपयोग करते पाया गया। टीम में जेई मुकेश कुमार सहित कई विद्युत कर्मी शामिल थे। विभाग ने चेतावनी दी है कि ऊर्जा चोरी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...