देहरादून, फरवरी 10 -- अन्य श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को तीन प्रतिशत छूट का मिलेगा लाभ एमडी ऊर्जा निगम बोले, स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रामक प्रचार, अफवाहों से बचे जनता देहरादून, मुख्य संवाददाता। बिजली का स्मार्ट मीटर लगने के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल में चार प्रतिशत की छूट मिलेगी। अन्य श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को तीन प्रतिशत की छूट मिलेगी। अभी तक समय पर बिल जमा कराने और ऑनलाइन बिल जमा कराने पर एक प्रतिशत की छूट मिलती थी। एमडी ऊर्जा निगम अनिल कुमार ने बिजली उपभोक्ताओं से स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार और अफवाहों से बचने की अपील की। एमडी यूपीसीएल ने कहा कि पूरे देश में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम चल रहा है। मीटर लगाए जाने के काम की गहन जांच पड़ताल की जा रही है। उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के लाभ और ...