गोपालगंज, नवम्बर 23 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले में चोरी से बिजली का उपयोग करने पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड की एसटीएफ टीम ने शहर में कार्रवाई की है। टीम ने स्मार्ट मीटर लगा होने के बावजूद उसे बायपास कर अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वाला एक उपभोक्ता रंगे हाथों पकड़ लिया। इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता सच्चिदानंद सिंह ने नगर थाना आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कहा है कि मंगलवार 18 नवंबर नेगेटिव बैलेंस वाले स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी। टीम में सुजीत कुमार, मनोज कुमार, संजय तिवारी और उपेंद्र मिश्रा शामिल थे। टीम ने शहर के सरेया मोहल्ला वार्ड संख्या 05 निवासी मोहम्मद मुख्तार अहमद उपभोक्ता के घर पहुंची। जांच के दौरान सामने आया कि उ...