वरिष्ठ संवाददाता, जनवरी 11 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के विभिन्न इलाकों में करीब 02 हजार स्मार्ट मीटर की फीडिंग पोर्टल पर नहीं की गई है, जिसके कारण हजारों उपभोक्ता पिछले कई महीनों से सही बिल के लिए दर-दर भटक रहे हैं। लेसा ने दिसंबर माह में उपभोक्ताओं को गलत बिल के मैसेज भेज दिए, जिससे जनता में काफी नाराजगी है। बिजली मीटर लगाने और उनकी फीडिंग का जिम्मा एक निजी कंपनी को दिया गया है। विभागीय नियमों के अनुसार मीटर बदलने के तुरंत बाद उसकी जानकारी सिस्टम में फीड होनी चाहिए, ताकि उपभोक्ता की अगली रीडिंग और बिलिंग सही हो सके। हालांकि, पिछले तीन-चार महीनों से कंपनी और लेसा के बीच तालमेल की कमी का खामियाजा आम आदमी भुगत रहा है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि 1912 पर शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यह भी पढ़ें- लेखपाल के घर डकैती डालने वाले बदमाशो...