हजारीबाग, दिसम्बर 29 -- हजारीबाग, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरिया गांव में स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है। ओरिया निवासी नरेश यादव का एक महीने का स्मार्ट मीटर से बिजली बिल 2 लाख 48 हजार रुपये आया है। नरेश यादव ओरिया हाइवे के पास एक छोटे से गुमटी में दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनका कहना है कि दुकान में सीमित एक बल्ब बिजली उपकरण ही उपयोग किए जाते हैं, इसके बावजूद इतना भारी-भरकम बिल आना समझ से परे है। यह एक महीने का बिल है। पीड़ित उपभोक्ता ने बिजली विभाग से बिल की जांच और सुधार की मांग की है। कई लोगों ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद लगातार गलत और अनावश्यक बिल आ रहे हैं। जिससे आम उपभोक्ता आर्थिक संकट में पड़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...