विशेष संवाददाता, अक्टूबर 25 -- Smart Pre Paid Meter: उत्तर प्रदेश में लग रहे स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के बैलेंस को लेकर उपभोक्ता खासे परेशान हैं। जिन उपभोक्ताओं के मीटर प्रीपेड मोड में काम करने शुरू हो गए हैं, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा का बैलेंस माइनस यानी कम दिखा रहा है। ऐसे उपभोक्ता भी हैं, जिनके खाते में रकम भी दिखा रही है और खाता माइनस में आने का मैसेज भी आ रहा है। उपभोक्ता इससे आजिज हैं और बार-बार उपकेंद्रों के चक्कर लगा रहे। हालांकि उनके खाते माइनस में होने के बावजूद बिजली दी जा रही है। केंद्र सरकार की रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत प्रदेश में सभी बिजली उपभोक्ताओं के पोस्टपेड मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटरों से बदला जा रहा है। जानकारी के मुताबिक 15 अक्तूबर तक प्रदेश में तकरीबन 44 लाख उपभोक्ताओं के यहां लगे मी...