प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज,संवाददाता। शहर में अचानक हजारों उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर को पोस्टपेड से प्रीपेड में बदले जाने का मैसेज मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को उपभोक्ताओं के मोबाइल पर यह मैसेज आना शुरू हुआ, जिसमें लिखा था कि 'आपका मीटर पोस्टपेड से प्रीपेड में बदल दिया गया है। इसके बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपकेंद्रों पर पहुंचे। इनमें से कई ऐसे उपभोक्ता हैं जिनका बिजली बिल का बकाया है। उन्हें डर था कि कहीं ऑनलाइन सिस्टम से उनकी बिजली काट न दी जाए और उन्हें एकसाथ पूरा बकाया न चुकाना पड़े। जब उपभोक्ताओं ने उपकेंद्रों पर अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि मीटरों को प्रीपेड में बदलने की प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर नहीं, बल्कि लखनऊ स्थित मुख्यालय से ऑनलाइन की गई है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया क...