हाथरस, नवम्बर 16 -- ऊर्जा मंत्री रविवार को धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने शहर में आए थे। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा कार्यक्रम समापन के बाद पत्रकारों से हुए मुखातिब। हाथरस, संवाददाता। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि स्मार्ट मीटर उतना ही भरोसेमंद यंत्र है जितना ही आपके हाथ में स्मार्ट फोन है। पहले जब स्मार्ट फोन नहीं हुआ करते थे पता ही नहीं चलता था, कब वैलेंस खत्म हो गया। फिर आप बहुत दिन तक अपने घर और मित्र से बात नहीं कर पाते थे। श्री शर्मा रविवार को शहर के रामलीला मैदान में आयोजित आयोजित 135वें वार्षिक कंस वध और श्रीकृष्ण-बलराम प्रस्थान कार्यक्रम मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब जैसे ही वैलेंस कम होने लगता है, तब स्मार्ट फोन में आपके पास मैसेज आने लगता है।...