काशीपुर, फरवरी 20 -- जसपुर। किसानों का गन्ना मूल्य बढ़ाने और स्मार्ट मीटर का मुद्दा विधायक आदेश चौहान ने विधानसभा में उठाया। बुधवार को विधानसभा सत्र के दौरान विधायक चौहान ने सदन में कहा कि खाद के दाम बढ़ा दिए गए हैं लेकिन किसानों के गन्ने के दाम नहीं बढ़ाये गये हैं। इससे किसान परेशान हैं। उन्होंने सारे काम रोककर स्मार्ट मीटर पर चर्चा करने की मांग की। विधायक ने कहा कि सरकार जनता की सुविधा के लिए चुनी जाती है। न कि किसी व्यापारी को लाभ पहुंचाने के लिए। कहा कि ऐसी क्या स्थिति बनीं कि दो साल के अंदर फिर से इलेक्ट्रानिक मीटर हटाने पड़ रहे हैं। इससे लाखों करोड़ों रुपए उत्तराखंड का बर्बाद हो रहा है। कहा स्मार्ट मीटर से दिक्कत सभी को होगी। सरकार को इसका जवाब जनता को देना पड़ेगा। जर्जर भवनों की सूचना मांगी जसपुर। मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन की ...