प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज। झलवा स्थित धुस्सा के बिजली उपकेंद्र पर शुक्रवार को भी भारतीय किसान यूनियन का धरना जारी रहा है। बिजली के स्मार्ट मीटर और चेकिंग एवं अवैध वसूली के विरोध पर भाकियू अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही है। भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि किसान, मजदूरों और शहरी जनता से 1100 के सामान्य मीटर की जगह 6100 तक की वसूली की जा रही है। वहीं, मीटर रीडिंग, चेकिंग और रसीद प्रक्रिया में भारी गड़बड़ियां कर ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से उपभोक्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने ने आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व सूचना के फोर्स भेजकर मीटर बदलने की जबरन कार्रवाई की जा रही है। बिल भुगतान की देरी पर जबरन लाइन काट दी जाती है। वहीं, सरकारी विभागों से लेकर अन्य लोगों के लाखों और करोड़ों रुपये के बिल ब...