हाथरस, नवम्बर 3 -- स्मार्ट मीटर न लगवाने वालों की जेब पर बढ़ेगा बोझ,देने होंगे छह हजार -(A) स्मार्ट मीटर न लगवाने वालों की जेब पर बढ़ेगा बोझ,देने होंगे छह हजार जिले में अब तक 62 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के यहां लगे मीटर खराब मीटर व नए कनेक्श पर लगाया जा रहा स्मार्ट मीटर, न लगवाने वालों की बन रही सूची हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। बिजली विभाग द्वारा इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है। अब तक जिलेभर में 62 हजार स्मार्टमीटर लगाने का काम हो गया है। बाकी घरों में मीटर लगाए जा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि जो उपभोक्ता मीटर नहीं लगवा रहे है। उन उपभोक्ताओं को मीटर लगवान के लिए छह हजार रुपये की राशि अदा करनी होगी। ऐसे उपभोक्ताओं की विभाग के द्वारा सूची तैयार की जा रही है। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों से दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली क...