मधुबनी, अप्रैल 8 -- मधुबनी। मधुबनी के शहरी इलाकों में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद से ही लोग परेशान हो रहे हैं। शहर के लगभग 27 हजार उपभोक्ता इससे परेशान हैं। पहले की तुलना में लोगों को बिजली बिल का भुगतान डेढ़ से दोगुना अधिक करना पड़ रहा है। जबकी स्मार्ट मीटर को लेकर विभाग का दावा था कि इससे बिजली की खपत के सही आंकड़े का पता चलेगा। खपत को लेकर आ रही यूनिट की गड़बड़ियां दूर हो जाएंगी। अनावश्यक बिल लोगों को नहीं आएगा, लेकिन लोग इसके उलट महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब बिल पहले के मुकाबले अधिक आ रहा है। लोगों का आरोप है कि शिकायत करने पर कोई भी वजह बता दी जा रही है। डीफरमेंट के नाम पर कटा पैसा वापस नहीं होता। इसके अलावा मीटर की रीडिंग को लेकर उपभोक्ताओं में असंतोष है। बिजली विभाग अब तक शहरी उपभाेक्ता को स...