सुल्तानपुर, अक्टूबर 11 -- दोस्तपुर, संवाददाता। नगर पंचायत दोस्तपुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बिजली उपभोक्ता बिल संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। अधिकांश उपभोक्ताओं का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से उनका बिजली बिल पहले की अपेक्षा काफी अधिक आने लगा है। वहीं कई उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि मीटर रीडर रीडिंग ही नहीं कर रहे, जिससे कंप्यूटर स्वतः ही गलत रीडिंग का बिल बना देता है और उन्हें सही करने के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं। कुछ उपभोक्ताओं ने यह भी शिकायत की है कि जिन घरों में सोलर पैनल लगाए गए हैं, वहां पैनल से एक्सपोर्ट की गई बिजली की यूनिट को बिल में एडजस्ट नहीं किया जा रहा है, जिससे उन्हें अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी संजीव कुमार रवि ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को बिल से संबंधित समस्या ...