गोपालगंज, नवम्बर 29 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि बिजली कंपनी अब स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने वाले व मीटर लगाने के काम में व्यवधान पहुंचाने वाले उपभोक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। शिकायत मिलने पर जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने ऐसे उपभोक्ताओं व अन्य लोगों पर सख्ती से निबटने का निर्देश जारी किया है। डीएम ने बिजली कंपनी के अधिकारियों को पत्र भेजते हुए कहा है कि स्मार्ट मीटर नहीं लगाने वाले उपभोक्ता का कनेक्शन काटने व कार्य में बाधा पहुंचाने वाले उपभोक्ता पर प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बैठक के दौरान डीएम से ग्रामीण इलाकों में स्मार्ट मीटर नहीं लगवाने व मीटर लगाने के लिए पहुंचने वाले बिजली कर्मियों के साथ दुर्व्यहार करने की शिकायत की थी। जिसके बाद डीएम ने ऐसे उपभोक्ता के खिलाफ...