गोपालगंज, नवम्बर 29 -- फुलवरिया। एक संवाददाता जिले के बिजली उपभोक्ताओं को अब हर हाल में अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगवाना होगा। स्मार्ट मीटर लगाने से इनकार करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। यह निर्देश जिला पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जारी किया। मीरगंज विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शिव शंकर कुमार और विद्युत अवर प्रमंडल पदाधिकारी विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि डीएम द्वारा जारी आदेश का अनुपालन सख्ती के साथ सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बिजली कंपनी की टीम कई बार विभिन्न गांवों में जाकर उपभोक्ताओं को मीटर लगाने की अपील कर चुकी थी, लेकिन कई उपभोक्ताओं ने उनकी बात नहीं मानी। इतना ही नहीं, कुछ स्थानों पर उपभोक्ताओं द्वारा कं...