महाराजगंज, दिसम्बर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्मार्ट मीटर नहीं लगवाना उपभोक्ता पर भारी पड़ सकता है। विभाग ऐसे उपभोक्ताओं को चिह्नित कर रहा है। सूची बनाने के बाद पुलिस के साथ ऐसे उपभोक्ताओं के घर टीम पहुंचेगी। स्मार्ट मीटर लगाने के साथ बकाया बिल वसूल किया जाएगा। मीटर लगाने का विरोध करने पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। जिले में चार लाख 91 हजार 467 बिजली उपभोक्ता हैं। इन सभी उपभोक्ताओं के यहां इलेक्ट्रानिक मीटर की जगह स्मार्ट मीटर लगना है। इसके लिए कार्यदायी उपभोक्ताओं के घर-घर पहुंचकर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रही है। लेकिन कुछ उपभोक्ता स्मार्ट मीटर लगवाने से मना कर रहे हैं। इससे जिले का स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य प्रभावित हो गया है। शिकायत पर विभाग सख्त हो गया है। विरोध करने वाले उपभोक्ताओं को चिह्नित कर रहा है। सूची बनाने के बाद ...