बुलंदशहर, जून 8 -- पावर कॉरपोरेशन की ओर से सरकारी कार्यालयों के बाद अब घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, लेकिन शहर के कुछ क्षेत्र और देहात में मीटर लगाने में टीम के पसीने छूट रहे हैं। जगह-जगह स्मार्ट मीटर का विरोध किया जा रहा है। कुछ जगह मारपीट भी टीम के साथ हुई है। स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता संतुष्ट नहीं हैं। इसके कारण बहुत से उपभोक्ताओं ने घरों में लगाने नहीं दे रहे हैं। उपभोक्ताओं को बिजली बिल ज्यादा आने का डर भी सता रहा है। जिसके चलते स्मार्ट मीटर लगाने की रफ्तार धीमी चल रही है। पावर कॉरपोरेशन के अफसर इसको लेकर परेशान हैं। शहर निवासी आजाद चौधरी ने बताया कि स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में भ्रम है कि कहीं इससे बिल ज्यादा आ जाएगा। अभी तो यह पोस्टपेड है बाद में प्रीपेड हो गया तो परेशानी बढ़ जाएगी। उनका कहना था कि मीटर लगाने ठेकेदार व उन...