लखनऊ, दिसम्बर 20 -- बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर वाले उन उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है, जिन्होंने लंबे समय से अपने बिल का भुगतान नहीं किया है या जिनका मीटर बैलेंस नेगेटिव चल रहा है। लखनऊ सेंट्रल जोन के अधिशासी अभियंता (कलेक्शन) अनूप कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे उपभोक्ता जिनका रीचार्ज बकाया है या जिन्होंने एरियर जमा नहीं किया है, वे 21 दिसंबर तक अपना भुगतान अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लें। उन्होंने बताया कि यदि उपभोक्ता रविवार तक अपना बैलेंस पॉजिटिव नहीं करते हैं, तो सोमवार से सिस्टम के माध्यम से बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। विभाग ने साफ किया है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए समय पर रीचार्ज करना ही एकमात्र विकल्प है। विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए डिजिटल ऐप के उपयोग की सलाह दी है। UPPCL Consumer App और UPPCL SMAR...