संतकबीरनगर, जून 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिन उपभोक्ताओं के घरों पर बिजली विभाग ने स्मार्ट मीटर लगा दिया है, उन्हें भाग दौड़ से काफी राहत मिल गई है। ऐसे में बिजली विभाग के दफ्तरों पर विशेष कर शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की शिकायत काफी कम हो गई है। स्मार्ट मीटर पर उपभोक्ता को बिजली से संबंधी सभी सूचनाओं की जानकारी भी हो रही है, साथ ही बिल न जमा करने पर आपूर्ति बंद भी हो जा रही है। ऐसे में अब हर स्मार्ट मीटर धारक समय से बिजली बिल का भुगतान कर रहा है। इससे विभाग को काफी राहत मिली है। जनपद में एक वर्ष से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है। विभाग के द्वारा प्रथम चरण में शहरी क्षेत्र को शत प्रतिशत मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें नगर पालिका नगर पंचायतें शामिल हैं। इस चरण में 30 हजार उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने क...